Babar Azam made a classy unbeaten half-century and Shan Masood was given two lives by Jos Buttler as Pakistan had the better of a weather-hit opening day in the Test series with England. The tourists were 43-2 at one stage after Abid Ali and Azhar Ali, who had opted to bat after winning the toss, were dismissed by Jofra Archer and Chris Woakes respectively at Old Trafford. However, Babar then took centre stage with a majestic 69 not out, while Masood was still there on 46 as Pakistan reached 139-2 when play was abandoned due to bad light.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर 139 रन बना लिए. मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मुकाबले का पहला दिन पूरी तरह से बारिश की चपेट में रहा. इस समय क्रीज पर बाबर आजम और शान मसूद टिके हुए हैं. बाबर ने 100 गेंद का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन बना लिए हैं. उन्हें सलामी बल्लेबाज शान मसूद का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 152 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद 46 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 96 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी है. बारिश के कारण दिन भर में 49 ओवर का ही खेल हो पाया.
#JoeRoot #ENGvsPAK #Manchester